Kota में ड्राईक्लीन की शॉप में लगी आग, कपड़े जले
कोटा न्यूज़ डेस्क , कोटा शहर के सुभाष नगर इलाके में दीनदयाल उपाध्याय नगर में देर रात को ड्राइक्लीन शॉप में अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। आग की ऊंची लपटें उठने लगी। लोगों ने निजी बिजली कंपनी केईडीएल के अधिकारियों के फोन लगाए। स्थानीय वार्ड पार्षद की सूचना पर निगम की दो दमकलें मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखे कपड़े जल गए। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि रात सवा 12 बजे करीब टंकी के पास स्थित एक प्रेस की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसपर श्रीनाथपुरम स्टेशन व भामाशाहमंडी फायर स्टेशन से दमकलें भेजी। निगम की दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखे कपड़े जल गए। दुकानदार को काफी नुकसान हुआ। समय रहते आग पर काबू पाने से हादसा टल गया।आग आसपास के मकानों व दुकानों तक नहीं फैली। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना सामने आया है।