Pratapgarh किराना दुकान में लगी आग, पति-पत्नी झुलसे
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ के घंटाली थाना क्षेत्र में आज एक मकान और उसमें स्थित किराना दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें दो लाख रुपये की नकदी, तीन किलो चांदी के आभूषण और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के दौरान मकान मालिक और उसकी पत्नी भी झुलस गए।
घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि ढेचला ग्राम पंचायत के करवि गांव से सूचना मिली कि एक मकान और दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां दालूराम मीणा के मकान और उसमें चल रही किराना दुकान में आग लगी हुई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
दालूराम मीणा ने बताया कि आग में घर में रखी दो लाख रुपये की नकदी, तीन किलो चांदी के आभूषण, सोने की बालियां और घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग बुझाने के दौरान दालूराम और उनकी पत्नी भी झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर पीपलखूंट तहसीलदार संजय चरपोटा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।