Rajsamand में मंदिर परिसर, खेत व बाड़े में लगी आग, गेहूं की फसल जली

Rajsamand में मंदिर परिसर, खेत व बाड़े में लगी आग, गेहूं की फसल जली
 
Rajsamand में मंदिर परिसर, खेत व बाड़े में लगी आग, गेहूं की फसल जली

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,  आमेट मार्ग पर स्थित नराना गांव में एक मकान के बाड़े में रखे चारे में आग लग गई, जिस पर आमेट एवं देवगढ़ से पहुंचे दमकल वाहनों ने काबू पाया। नराना स्थित रेवता राम पुत्र हीरा गुर्जर के बाड़े में रखी 2 ट्रोली घास में किसी कारण से आग लग गई। धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और आमेट फायर स्टेशन पर सूचना दी। सूचना पर आमेट दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आग पर काबू नहीं हो पाने पर आमेट दमकल के चालक ने देवगढ़ फायर स्टेशन पर सूचना दी। सूचना पर फायर अधिकारी राकेश यादव के निर्देशन में अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और दोनो वाहनों के माध्यम से फायर कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग पास में ही स्थित मगरी तक फैल गई थी। इस दौरान सलीम मोहम्मद, विनोद कुमार, मनीष कुमार सरगरा और आमेट फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

रेलमगरा. क्षेत्र के गिलूण्ड कस्बा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे बुधवार को आग लग गई, जिससे वनस्पती के साथ सूखा चारा जलकर राख हो गया। बुधवार दोपहर को गिलूण्ड से कपासन मार्ग पर गुजरने वाले राहगीरों ने मंदिर के पीछे से आग की लपटें उठती देख कस्बे में परिचितों को इस बारे में बताया। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन हवा तेज होने की वजह से आग करीब 8 बीघा क्षेत्र में फैल गई। बाद में करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक 8 बीघा क्षेत्र में खड़े बबूल, नीम के साथ सूखा चारा जलकर राख हो गया।