Josdpur में चाेर गैंग का पर्दाफाश, आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा

Josdpur में चाेर गैंग का पर्दाफाश, आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा
 
Josdpur में चाेर गैंग का पर्दाफाश, आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर के सालावास क्षेत्र में मकान से लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने जिले में सक्रिय एक चोर गिरोह के सरगना सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ में जिलेभर में आधा दर्जन से ज्यादा चोरी का खुलासा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस गिरोह का सरगना फलोदी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ 22 प्रकरण अलग अलग थाने में दर्ज है। विवेक विहार थानाधिकारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने फलोदी डेडीसरा निवासी दुर्गाराम उर्फ दुर्गेश पुत्र गोरधन मेघवाल व टेकरा बाप निवासी सुनीलसिंह पुत्र उम्मेदसिंह रावणा राजपूत को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को सालावास रेलवे स्टेशन निवासी कैलाश सांखला ने थाने में अपने घर से लाखों रुपए के जेवर चोरी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी व अन्य मुखबिर तंत्र से जांच करते हुए इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ में सालावास, बिनावास, रामदेवरा, लवा व पोखरण क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने बताया कि दुर्गाराम मेघवार शादी बदमाश है और फलोदी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ फलोदी, बाप, लोहावट, बज्जु बीकानेर, ओसिया, देचु व जाम्बा के पुलिस थानों में 22 मामले दर्ज है।