Jhunjhunu केन्द्रीय विद्यालय की फुटबॉल टीम ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

Jhunjhunu केन्द्रीय विद्यालय की फुटबॉल टीम ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
 
Jhunjhunu केन्द्रीय विद्यालय की फुटबॉल टीम ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू खेतड़ीनगर के केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने कोटा में आयोजित केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीता है। रविवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रहलाद सिंह ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय खेतड़ी नगर की बालिका वर्ग अंडर 14 एवं अंडर 17 दोनों ही टीमों ने केवी झुंझुनूं में आयोजित हुए टूर्नामेंट में भाग लेकर सिल्वर मेडल प्राप्त किए। विद्यालय के 11 बच्चों का चयन नेशनल टीम में खेलने के लिए किया गया है। इस दौरान बैडमिंटन में निशु रानी, सृष्टि भारद्वाज, फुटबॉल में मुकुल सिंह तोमर, गिरीश शर्मा सुमित, लॉन टेनिस में पार्थ वॉलीबॉल में निशांत यादव तथा वॉलीबॉल बालिका वर्ग में लावण्या, प्रियंका सैनी, अंशु मीना और अंबिका का नेशनल खेलने हेतु चयन हुआ है। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय में माला और मेडल पहनकर स्वागत किया गया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक अमित कुमार, कोच विजेंद्र सिंह, राकेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

चिड़ावा शहर की स्टेशन रोड पर डालमिया खेलकूद परिसर में चल रहे बालक वर्ग (14 वर्षीय) फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में रविवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आजाद सिंह शेखावत बड़ागांव ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने खिलाडिय़ों को लक्ष्य तय कर खेलों में कॅरियर बनाने की बात कही। खेल मैदान में झुंझुनूं फुटबॉल संघ के सचिव महेंद्र सिंह बिजारणिया और डालमिया शिक्षा समिति के प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुल्हार ने शेखावत का स्वागत किया। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय हासिल कर खेल के गुर भी सिखाए। इस मौके पर कोच अमित चौहान, मनोज सैनी, प्रदीप मेचू, कप्तान सिंह, सौरव कुमार आदि मौजूद थे।