Sawai madhopur गंगापुर सिटी में लोगों का निःशुल्क रक्त परीक्षण किया
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, लायंस क्लब सार्थक एवं जयपुर रोड स्थित विनायक डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 310 लाभार्थियों ने विभिन्न जांचें निशुल्क करवाईं। शिविर का आयोजन विनायक डायग्नोस्टिक सेंटर एवं होम कलेक्शन सेंटर परिसर में किया गया। शिविर संयोजक लायन डॉ. सी.के. सिंघल ने बताया कि शिविर में 310 से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच की गई। जांच में लीवर, थायराइड, किडनी, ब्लड शुगर, सीबीसी आदि शामिल थी।
सुबह से ही लाभार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए लायंस क्लब सार्थक के सदस्य एवं विनायक लैब स्टाफ व्यवस्थाओं को मुस्तैदी से संभालते नजर आए। लाभार्थियों की सुविधा के लिए पानी, कॉफी, छाया, हवा की व्यवस्था की गई थी, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन आशीष शर्मा एवं जोन चेयरपर्सन सोमदत्त शर्मा भी मौजूद थे। लायन क्लब अध्यक्ष डॉ. एम.एम. गुप्ता, सचिव आनंद गोयल, उपाध्यक्ष डॉ. अनिल टोडवाल, कोषाध्यक्ष राजेश मंगल, विनायक लैब प्रभारी गौरव मीना एवं सेवानिवृत्त अधिकारी टी.आर. मीना भी मंच पर उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि लायन आशीष शर्मा ने क्लब सार्थक की सामाजिक गतिविधियों की सराहना की तथा सहयोग एवं मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। विनायक लैब संस्थापक टी.आर. मीना ने सार्थक की टीम का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि ने लायन्स क्लब सार्थक के साथ पिछले तीन वर्षों के अपने अनुभव साझा किए तथा चल रही सामाजिक सेवाओं में सहयोग देने का वादा किया। उन्होंने नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों के लिए इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का सुझाव भी दिया, जिसे क्लब ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विनायक लैब की ओर से टी.आर. मीना ने भी सार्थक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।