Jaipur मंडी में गैस चैंबर में पक रहे फल, मिलाया रसायन

Jaipur मंडी में गैस चैंबर में पक रहे फल, मिलाया रसायन
 
Jaipur मंडी में गैस चैंबर में पक रहे फल, मिलाया रसायन
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर फूड सेफ्टी की टीम गुरुवार सुबह मुहाना मंडी पहुंची। यहां बड़ी मात्रा में फल पकाने वाले केमिकल (फूड राइटनर) बरामद किए गए। केमिकल से फल पकाने वाले 4 व्यापारियों के चालान भी किए गए।फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में आज सुबह करीब 6 बजे कार्रवाई की गई। यहां दुकान के नीचे बने गैस चैम्बर में फलों की टोकरियां मिली। इनमें केमिकल था। फलों को वहां पकाने का काम किया जा रहा था। अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया- कार्रवाई के दौरान पपीते की ढेरियों, आम की टोकरियों के बीच केमिकल रखकर उन्हें पका रहे थे। केमिकल की छोटे-छोटे पुड़ियां फलों के बीच रखी थी। इसके अलावा दुकानों के नीचे बने गैस चैम्बरों में बड़ी मात्रा में कच्चे केले थे। इनमें केमिकल रखकर उन्हें पकाया जा रहा था।

6 क्विंटल से ज्यादा केले बरामद

एक दुकान में 6 क्विंटल से ज्यादा केले बरामद हुए। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि इस मामले में अभी टीम कुछ व्यापारियों के चालान काटे हैं। आगे की कार्यवाही अभी जारी है। इससे पहले टीम ने बुधवार दोपहर को सीकर रोड स्थित नामचीन रेस्टोरेंट खंडेलवाल ढाबा पर भी छापा मारा था। जहां से बड़ी मात्रा में सड़ी सब्जियों और अन्य खाद्य सामग्री को नष्ट करते हुए रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ चालान किया था।