Jodhpur में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, मामला दर्ज

Jodhpur में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, मामला दर्ज
 
Jodhpur में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, मामला दर्ज

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में चोरों की गैंग अब बिजली ट्रांसफार्मर ही चुराकर ले जा रही है। ताजा मामला शेरगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोमासर के गांव में लगे हुए सिंगल फेज के दो विद्युत ट्रांसफार्मर चोर चुरा कर ले गए। इसके चलते गांव में बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।

विद्युत विभाग की और से थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। - Dainik Bhaskar

शेरगढ़ के जेईएन प्रवीण सिंह राजपूत ने बताया कि उनके अधीनस्थ कार्यालय के ग्राम पंचायत भोमसागर के राजस्व गांव हिकुंडी में कुएं पर जनता जल योजना के तहत सिंगल फेज 5 किलोवाट के दो विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 27 अप्रैल की रात को सिंगल फेस 16 किलोवाट का विद्युत ट्रांसफार्मर और 12 मई की रात को चोरों ने दूसरा ट्रांसफार्मर चोरी हो गया। ट्रांसफार्मर चोरी होने की वजह से आस-पास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है इसके अलावा पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है ऐसे में स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि इन दोनों ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर से ट्रांसफार्मर और तेल चुराने वाली गैंग सक्रिय है। बीते कुछ दिनों में भोपालगढ़, शेरगढ़, ओसियां थानों में विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी और ऑयल चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक बड़ी गैंग पुलिस पकड़ से दूर है।