Dholpur बाजार में ऑफ सीजन में चमका सोना, चमकी चांदी

Dholpur बाजार में ऑफ सीजन में चमका सोना, चमकी चांदी
 
Dholpur बाजार में ऑफ सीजन में चमका सोना, चमकी चांदी
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर सोने-चांदी की कीमतो में लगातार उछाल जारी है। सर्राफा एसोसिएशन की ओर से जारी होने वाली रोजाना की कीमतों पर गौर करें तो इन दिनों सोने-चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज हो रही है। सप्ताह भर में सोने के भाव पांच हजार रुपए चढ़ गए। चांदी की कीमत में तीन हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई।

आमतौर पर ऑफ सीजन कहने जाना वाला सितम्बर माह में सोने-चांदी की कीमतें गिरती हैं, लेकिन इस बार अलग स्थिति बनी हुई है। इनकी कीमतों में बढ़ोतरी से कारोबार भी हैरान हैं। दुकानदार के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें अस्थिर हैं। इसकी वजह से लगातार भाव बढ़ रहे है। फिलहाल सोने-चांदी की कीमतें अभी और बढ़ेंगी। आने वाले समय में त्योहार और सहालग शुरू होने वाली है। कारोबारियों का कहना है कि पितृपक्ष में जब भाव बढ़ रहे है तो आने वाले समय भी भाव की बढ़ोतरी होगी। 17 सितंबर को सोना 69000 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 90500 रुपए प्रति किलो बिक रही थी। वहीं दस दिन बाद सोना 77300 रुपए और चांदी 93000 रुपए पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय हो रही सोने की कीमत

सर्राफा कारोबारी मोहित सोनी के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतें अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होती हैं। अमेरिका कमजोर हो रही इकोनॉमी को सोने की कीमत से नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है। वहीं पितृपक्ष में ऐसा पहली बार हुआ है कि सोना-चांदी के भाव में उछाल आया है। जबकि इस सीजन को हम कारोबारी ऑफ मानते है। लेकिन उसके बाद भी कीमतें कम नहीं है।