युवाओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान के 50 कॉलेजों में शुरू होंगे कौशल आधारित कोर्स

युवाओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान के 50 कॉलेजों में शुरू होंगे कौशल आधारित कोर्स
 
युवाओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान के 50 कॉलेजों में शुरू होंगे कौशल आधारित कोर्स

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश के 50 राजकीय कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत नए कोर्सेज शुरू किए गए हैं। खास ये है कि सभी कोर्स रिकल्ड बेस्ड होंगे। यानी ऐसे कोर्स जिन्हें करने के बाद जॉब की गारंटी रहेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए प्लेसमेंट एजेंसी को कॉलेजों में लाएगी, जो कोर्सेज करने वाले युवाओं में से चयन कर उन्हें जॉब प्रदान करेंगे। इन कॉलेजों में धौलपुर का पीजी कॉलेज भी शामिल है।

पीजी कॉलेज को बीएससी इन हेल्थ केयर कोर्स मिला है। इस तरह प्रदेश के विभिन्न अलग-अलग कॉलेजों को एक से दो कोर्सेज दिए गए हैं। फिलहाल इन्हें पढ़ाने का जिम्मा कॉलेज स्टाफ का रहेगा लेकिन अगर कोई नया विषय है तो विद्या संबल जैसी योजनाओं के जरिए संबंधित विषय विशेषज्ञ भी रखे जाएंगे। एन कोर्सेज शुरू करने को लेकर कॉलेज आयुक्तालय प्रशासन ने शनिवार को चयनित कॉलेज प्राचार्यों के साथ संवाद किया।