Jaipur लोकसभा चुनाव को लेकर 15 टिकटों पर बदलाव की चर्चा के बीच चेहरों का ग्राउंड सर्वे

Jaipur लोकसभा चुनाव को लेकर 15 टिकटों पर बदलाव की चर्चा के बीच चेहरों का ग्राउंड सर्वे
 
Jaipur लोकसभा चुनाव को लेकर 15 टिकटों पर बदलाव की चर्चा के बीच चेहरों का ग्राउंड सर्वे
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर लाेकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अंदरुनी सर्वे कराने शुरू कर दिए हैं। उधर स्टेट एजेंसी भी लाेकसभावार जमीनी हकीकत टटाेली रही है। भाजपा - कांग्रेस से काैन - काैन चेहरे मजबूत दावेदार के रूप में लाेकसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे हैं। क्या जातिगत समीकरण है। इन सबके आधार पर रिपाेर्ट तैयार हाे रही है। उधर भाजपा ने 25 लाेकसभा सीटाें काे तीन अलग-अलग केटेगरी में पहले ही बांट दिया था। इसमें ए श्रेणी में 11 सीटें शामिल रखी गई । इसमें जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालोर और राजसमंद है। इसी तरह बी और सी केटेगरी में शेष सीटे रखी गई।

फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

15 चेहरे बदलने की चर्चा, नए चेहरे दिखेंगे ही

तय माना जा रहा है कि भाजपा 15 चेहरे बदलेगी। उधर राजसमंद, जयपुर ग्रामीण, अलवर, अजमेर आदि में कई नए चेहरे देखे जाने की चर्चा और दूसरे प्रत्याशी दावेदारी जताने पहुंच चुके है। उधर तय माना जा रहा है कि भाजपा इस बार नागाैर में भी प्रत्याशी उतारेगी। इससे पहले इसी सीट पर गठबंधन था और आरएलपी के हनुमान बेनीवाल यहां से सांसद है। सबसे ज्यादा चर्चा राठाैड़ और पूनियां कहां से ?: उधर पार्टी के अंदर इस बात की चर्चा है कि वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठाैड़, सतीश पूनियां आदि नेता काैनसी लाेकसभा से लड़ते हुए दिखेंगे। राजसमंद, जयपुर ग्रामीण, अजमेर आदि लाेकसभाओं पर इनके नाम चर्चा में बने हुए है।