Ajmer रेलवे स्टेशन की आधी बिल्डिंग तोड़कर बनेगी नई, बदलेगी सूरत
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर रेलवे स्टेशन की आधी बिल्डिंग टूटकर नए सिरे से बनेगी। यह काम स्टेशन मेजर री-डेवलपमेंट के तहत होगा। पहले फेज में होने वाले इस काम की लागत 300 करोड़ रुपए आएगी। इसके बाद दूसरे चरण का काम होगा। रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम से लेकर बुकिंग ऑफिस तक का हिस्सा बाहर और अंदर से टूटेगा। इसकी लंबाई करीब 80 मीटर है। इसमें रिटायरिंग रूम, वेटिंग एरिया, बुकिंग एरिया एवं स्टेशन के कुछ पुराने हिस्से आ रहे है।
डीआरएम आलोक अग्रवाल एवं सीनियर डीसीएम बीसीएस चौधरी ने इस मामले में रेलवे स्टेशन का दौरा किया था, साथ ही इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियरों के कॉन्सेप्ट प्लान के बारे में चर्चा की थी। इसके बाद तय किया गया कि पहले चरण में आधी बिल्डिंग का काम पूरा होगा। इसके लिए भारतीय रेलवे बोर्ड से अनुमति मांगी गई है। माना जा रहा है अनुमति मिलने के बाद करीब आने वाले 3 महीनों में अजमेर स्टेशन का काम शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि पीएम मोदी ने करीब 8 महीने पहले देश के अन्य रेलवे स्टेशनों सहित अजमेर रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट कार्य का ऑन लाइन शिलान्यास किया था। इसके बाद तैयार डीपीआर में पूर्व डीआरएम राजीव धनखड़ ने इसमें कुछ संशोधन प्लान भेजा था। इसके बाद से यह काम धीमा पड़ा था, अब इसे फिर से गति दी गई है।
बुकिंग एरिया को पीआरएस में शिफ्ट करेंगे
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अभी मौजूदा समय में बुकिंग एरिया का एक बड़ा हिस्सा है, जहां अनारक्षित टिकट मिलते हैं। यह हिस्सा पुराना भी हो चुका है। यह यहां से टूटने के बाद आरक्षण कार्यालय में शिफ्ट होगा। दौराई साइड में 7 लाइनों का यार्ड बनेगा। ट्रैफिक मूवमेंट को दुरुस्त किया जाएगा। तीन मंजिला भवन बनेगा। इसमें रेलवे के विभिन्न दफ्तरों के साथ-साथ अन्य निर्माण होंगे।ये काम होंगे | रेलवे स्टेशन की आधी बिल्डिंग को गिराकर प्लेटफार्म के शेड हटाएं जाएंगे। सभी प्लेटफार्म को जोड़ते हुए नया भवन तैयार किया जाएगा। स्टेशन पर एक ही छत के नीचे आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। स्टेशन का विस्तार होगा। सफूड प्लाजा, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मल्टीप्लैक्स, होटल, रेस्टोरेंट, गेम जोन, वेटिंग रूम, वॉश रूम आदि बनाएं जाएंगे। आरक्षण औ पूछताछ के ऑफिस बनाए जाएंगे।