Hanumangarh बिश्नोई समाज ने खेजड़ी के पेड़ों की कटाई पर जताया गुस्सा

Hanumangarh बिश्नोई समाज ने खेजड़ी के पेड़ों की कटाई पर जताया गुस्सा
 
Hanumangarh बिश्नोई समाज ने खेजड़ी के पेड़ों की कटाई पर जताया गुस्सा

हनुमानगढ न्यूज़ डेस्क, जिले के गांव किशनपुरा दिखनादा में खेजड़ी के पेड़ काटने पर बिश्नोई समाज के नागरिकों ने रोष जताया। समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने एडीएम को ज्ञापन देकर पेड़ काटने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से अन्य पेड़ों की स्वीकृति की आड़ में खेजड़ी के पेड़ काटे गए हैं।

खेजड़ी वृक्ष न केवल राजस्थान का राज्य वृक्ष है, बल्कि बिश्नोई समाज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक भी है। खेजड़ी के पेड़ काटने से बिश्नोई समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।

एडवोकेट रामकुमार बिश्नोई ने बताया कि खेजड़ी वृक्ष को काटना कानूनी अपराध है और इसके लिए जिला प्रशासन की स्वीकृति अनिवार्य है। इसके बावजूद सरपंच ने इस कानून की अवहेलना करते हुए खेजड़ी वृक्षों को कटवा दिया। ज्ञापन देने वालों में जूडो कोच विनीत बिश्नोई, अरविंद बिश्नोई, रामनारायण बिश्नोई, विमल कीर्ति बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई, अजय बिश्नोई, अशोक बिश्नोई, संजय बिश्नोई, मोहन लाल यादव, सुनील सुथार, सुनील चाहर, कमलेश भादू शामिल थे।