Hanumangarh पुलिस सहायता संगठन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, पुलिस सहायता संगठन की ओर से शहीद भगत सिंह जयंती पर टाउन स्थित पंचायती धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि सभापति सुमित रणवां, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, आकाशदीप धालीवाल, डॉ. विष्णु पुरोहित, डॉ. निशांत बतरा, कालूराम गोदारा, महेंद्र शर्मा, पवन कोचर, बलकरण सिंह बराड़ ने शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। सभापति सुमित रणवां ने कहा कि भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं एक विचारधारा है जो आज भी इंकलाब के नारे के साथ हम सभी में ऊर्जा पैदा करती है।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने पुलिस सहायता संगठन द्वारा लगाए शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। शिविर में लाइफ लाइन ब्लड बैंक की ओर से रक्त संग्रहित किया गया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष भीमसेन, उपाध्यक्ष लखवीर सिंह, महासचिव विनोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अभिषेक, सुरेंद्र भांभू राजेश जांगिड़, दीपक, हरीश शर्मा, कुलदीप, कृष्ण छाबड़ा मौजूद रहे।