Churu जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हड़ियाल की टीम विजेता

Churu जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हड़ियाल की टीम विजेता
 
Churu जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हड़ियाल की टीम विजेता
चूरू न्यूज़ डेस्क,   राउमावि बुधवाली में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता 17 और 19 वर्षीय छात्रा वर्ग के समापन हुए कार्यक्रम में अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। समारोह में राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे खानू खान बुधवाली, आरपी नंदलाल स्वामी, बाबूलाल स्वामी, संस्था प्रधान गिरधारीलाल स्वामी, चयन समिति सदस्य संजय धुंवा, हरिराम सारण, संजय शर्मा, रवि श्योराण आदि का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

समारोह में बुधवाली ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। हरिराम सारण ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि हड़ियाल ने प्रथम, राउमावि बुधवाली ने द्वितीय एवं सुजानगढ़ के एक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि मोरथल ने प्रथम, राबाउमावि सेउवा ने द्वितीय एवं चिमनपुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट प्लेयर के रूप में 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में हड़ियाल की पूजा स्वामी तथा 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में मोरथल की आरती रही।

विजेता व उपविजेता टीम तथा बेस्ट प्लेयर को ट्रॉफी भेंटकर समानित किया गया। इस प्रतियोगिता में 31 टीमों की 318 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बेगराज पारीक, युधिष्ठिर पारीक, सुल्तान खां, नाजम खान, विष्णु स्वामी, श्रवण जोईया, मुराद खां सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन राजेन्द्र पारीक व प्रकाश चौधरी ने किया।