Bhilwara विजयादशमी पर्व पर स्वयंसेवकों का निकाला जाएगा विशाल जुलूस
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, विजयदशमी पर्व के अवसर पर भीलवाड़ा में होने वाले विशाल पथ संचलन से पूर्व आज इसकी तैयारी के लिए विभिन्न शाखाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को भीलवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर लगने वाली शाखाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पथ संचलन निकाला गया।
महानगर संघ संचालक कैलाश चंद्र ने बताया कि 12 अक्टूबर विजयदशमी के अवसर पर महानगर संचालन की पूर्व तैयारी हेतु महानगर में लगने वाली सभी शाखाएं अपने-अपने क्षेत्र में शाखा का पथ संचलन निकाल रही हैं।
विजयदशमी पर होने वाले विशाल पथ संचलन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। भीलवाड़ा महानगर के सात नगरों में लगने वाली शाखाओं के स्वयंसेवक महानगर में होने वाले पथ संचलन की तैयारी कर रहे हैं।
इस संचालन की तैयारी के चलते रविवार को भीलवाड़ा में 28 से अधिक शाखाओं पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। इन पथ संचलन में शाखा के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने शाखा क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर, सीना तानकर भाग लिया। तैयारी के इसी क्रम में विजयदशमी से पूर्व सभी शाखाएं भी अपने-अपने क्षेत्र में पथ संचलन निकालेगी ।