Dungarpur होटल और ढाबों पर छापेमारी कर अवैध शराब जब्त, 4 गिरफ्तार
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने शहर से सटे तिजवड़ में एक होटल, हाईवे पर ढाबों में छापा मारा। ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही थी। वहीं तलाशी के दौरान भी अवैध शराब मिली। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए तीनों जगहों से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर आचार संहिता लागू है। अवैध शराब को लेकर अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सदर थाना पुलिस की टीम ने सागवाड़ा, आसपुर रोड के तिराहे तिजवड़ में स्थित होटल पाल लेंबरवाडा पर दबिश दी। उस समय होटल के टेबल पर ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही थी। वहीं पुलिस को देखते ही शराब पीने वाले भाग गए। मौके पर शराब परोसने वाले धनप्रकाश पुत्र प्रेमकृष्ण हंगात मीणा निवासी इंद्रा कॉलोनी और सुनील पुत्र राकेश अहारी निवासी कुशाल मगरी मिले। तलाशी के दौरान होटल से अवैध शराब भी मिली। वहीं ग्राहकों को परोसी गई खुली शराब भी बरामद की है। शराब बेचने और रखने को लेकर कोई लाइसेंस नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने आमझरा में ओम बन्ना देसी ढाबा पर छापेमारी की। ढाबे पर कुछ लोग टेबल पर बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस को देखकर शराब पीने वाले अंधेरे में भाग गए। ढाबे पर पुलिस को खुली हुई बियर की बोतलें मिली। तलाशी के दौरान भी अवैध शराब बरामद की गई, लेकिन शराब को लेकर कोई लाइसेंस नहीं था। जिस पर पुलिस ने जगदीश पुत्र कावा अहारी निवासी आमझरा वैसाला फला को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा नेशनल हाईवे 48 पर बिछीवाड़ा पुलिस ने जय किसान ढाबा लेहणा में छापेमारी की। ढाबे पर ग्राहकों को शराब परोसी और पिलाई जा रही थी। कार्रवाई होते ही शराब पीने वाले भाग गए। तलाशी में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी जगदीश पुत्र मोहन ननोमा निवासी लेहणा को गिरफ्तार कर लिया है।