Sriganganagar सादुलशहर में सीपीआई(एम) ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया

Sriganganagar सादुलशहर में सीपीआई(एम) ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया
 
Sriganganagar सादुलशहर में सीपीआई(एम) ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, माकपा ने सोमवार को पातली चेक पोस्ट विवाद में दोषी पुलिस कर्मियों को हटाने तथा धरना स्थल पर हुए समझौते को पूरा करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीएम शिवा चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 13 जून 2024 को पातली चेक पोस्ट पर 500 रुपए प्रवेश शुल्क मांगने तथा ट्रक चालक व कंडक्टर के साथ मारपीट करने के मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एचएम सोहनलाल वर्मा को सादुलशहर से स्थानांतरित करने तथा चौकी प्रभारी रामभगत को चौकी से हटाने के संबंध में हुए समझौते को पूरा करने की मांग की गई है।

प्रदर्शनकारियों ने मांग को लेकर पांच दिन का समय देते हुए दोबारा धरना शुरू करने तथा थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों में माकपा तहसील सचिव ताराचंद सोनी, पूर्व सरपंच पालाराम, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कौर सिंह सिद्धू सुरेश सोनी, सुमित आर्य, श्यामलाल, नीरज कुमार, परमानंद यादव, बलराम रायपुरिया, मोनू यादव, गरीबदास, रविंद्र कुमार, आशीष कुमार, संता सिंह आदि शामिल थे।