Pali सेमिनार में युवाओं को अच्छे नागरिक बनने का पाठ पढ़ाया गया

Pali सेमिनार में युवाओं को अच्छे नागरिक बनने का पाठ पढ़ाया गया
 
Pali सेमिनार में युवाओं को अच्छे नागरिक बनने का पाठ पढ़ाया गया
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाली का नगर सम्मेलन राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में आयोजित हुआ। नगर सम्मेलन में एबीवीपी जोधपुर प्रांत अध्यक्ष डॉ. हीराराम का सान्निध्य रहा।प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के मंत्र को लेकर अपने 75 वर्ष की यात्रा को पूर्ण कर चुका है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से सामाजिक जीवन में एक अच्छे नागरिक बनने के लिए विद्यार्थी परिषद अच्छा विकल्प है, जो एकता को भी प्रदर्शित करता है।

इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु चारण, प्रांत छात्रा सह प्रमुख कोमल राजपुरोहित, विभाग संयोजक महेंद्र चौधरी, जिला संयोजक प्रियल जैन, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य गौरवसिंह चारण, रेणु खारवाल, मनीषा रांकावत, महेंद्र चौधरी , युगल कुमावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकारिणी की घोषणा

निवर्तमान नगर मंत्री प्रियल जैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विभाग संयोजक जितेंद्र पटेल ने कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की। इसके पश्चात नवीन कार्यकारिणी के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी ने नगर अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी एवं नगर मंत्री प्रियव्रत सिंह के नाम की घोषणा की। नगर सह मंत्री मनीषा कुमावत, मुकेश कुमावत, कुसुम, अरविंद को बनाया गया।