राजस्थान विधानसभा में पहले सवाल के साथ ही शुरू हुआ तगड़ा हंगामा, नेताओं की नोकझोंक देख कुर्सी से...

कैसे शुरू हुआ विवाद?
प्रश्नकाल में पहला सवाल बस्सी विधानसभा क्षेत्र के महाविद्यालय में रिक्त पदों को लेकर था. विधायक लक्ष्मण मीणा के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जवाब देते स्वीकृत और भरे हुए पदों की जानकारी दी. मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बच्चों के भविष्य की हमें चिंता है, बच्चों के भविष्य के लिए हमारी सरकार अच्छा कार्य करेगी. मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जल्द भर्ती करवाए जाने की बात कही.
डोटासरा ने जताई अपत्ति
लेकिन इसके तुरंत बाद दूसरे सवाल के जवाब के दौरान मंत्री का जवाब पढ़ा हुआ मान लिया जाने की व्यवस्था पर PCC चीफ डोटासरा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कहा- 'विभाग से संबंधित जवाब दूसरा विभाग कैसे दे रहा?. इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, 'विधानसभा सचिवालय किसे भेजता है किसे नहीं हमारी सरकार की जिम्मेदारी है. व्यवस्था को चलने दें धीरे धीरे अभ्यस्त हो जाएंगे.'
'सदन में हंगामा नहीं होना चाहिए'
इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताते हुए पुरानी व्यवस्था को कायम रखने की बात कही. तब विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि नई व्यवस्था लागू की जा रही है. थोड़ा समय लगेगा. आपके जो बदलाव या सुझाव हैं, वो प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में चेंबर में बैठकर तय किए जाएंगे. सदन में इस मुद्दे पर हंगामा नहीं होना चाहिए.