Alwar जगन्नाथ के रथ में इंद्र विमान देखने लायक सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र

Alwar जगन्नाथ के रथ में इंद्र विमान देखने लायक सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र
 
Alwar जगन्नाथ के रथ में इंद्र विमान देखने लायक सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर भगवान जगन्नाथ का रथ मंगलवार को बाहर निकाला गया। हर साल जगन्नाथजी की रथ यात्रा का सबसे अधिक आकर्षण रहता है। 15 जुलाई की शाम को जगन्नाथजी बारात लेकर जाएंगे। पूरा शहर बाराती बनकर आएगा। शहर में मेला भरेगा।

ये है इंद्र विमान का डमी। जो मंदिर में हमेशा रहता है।

रथखानों से मंगलवार को जगन्नाथजी, जानकीजी और सीताराम जी का रथ निकाला गया। जगन्नाथ मंदिर के पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी स्थित रथ खाने और महल चौक स्थित रथखानो से रथों को सुभाष चौक मंदिर लाया गया है। यहां रथों की सफाई रंग रोगन और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। वहीं 13 जुलाई तक काम पूरा हो जाएगा। 15 जुलाई को शाम 6:00 सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से मेला स्थल रूपबास स्थित रूप हरि मंदिर के लिए भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा यात्रा रवाना होगी। वही 17 जुलाई को रूपबास में भरमेला है। इस दिन सुबह 8:00 बजे सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से जानकी जी की सवारी मेला स्थल रूपबास स्थित रूप हरि मंदिर के लिए रवाना होगी। रात 10:00 बजे रूपबास में वरमाला महोत्सव होगा। इस बार जगन्नाथजी रथ महोत्सव का आगाज 4 जुलाई को गणेश पूजन के साथ हुआ था।