Churu जिले में मनरेगा श्रमिकों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

Churu जिले में मनरेगा श्रमिकों को दी गयी योजनाओं की जानकारी
 
Churu जिले में मनरेगा श्रमिकों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू  ग्राम पंचायत मुख्यालय, फोगां भरथरी में शुक्रवार को आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में मनरेगा श्रमिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रबन्धक मनपाल ने अटल पेंशन योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि बैंकों से श्रमिकों व किसानों का जुड़ाव न होने के कारण उन्हें लाभ नहीं प्राप्त हो पाता है। इसलिए सभी श्रमिकों को बैंक की सुविधा से जुडऩा आवश्यक है। बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक विक्रम बिश्नोई ने ग्रामीणों को वित्तीय जानकारी दी और उनकी शंकाओं का समाधान किया।

शिविर में केसीसी ऋण, उसकी अदायगी व उद्यमिता विकास पर चर्चा की। सहायक प्रबन्धक नवीन कुमार भांभू ने कहा कि हमेशा अधिकृत संस्थाओं से ही ऋण लें। क्योंकि कोई भी अधिकृत संस्थान आवेदक को लोन देने से पहले जोखिम का मूल्यांकन करने के लिए उसके क्रेडिट स्कोर की जांच करता है। इस अवसर पर मोहरसिंह, हनुमानगिरी गोस्वामी, रामदास, उदयसिंह भंवरलाल, लक्ष्मीनारायण, हंसराज उपाध्याय व हनुमानराम जाट ने विचार व्यक्त किए।