Nagaur रीको औद्योगिक क्षेत्र के संभावित स्थान का निरीक्षण किया
नागौर न्यूज़ डेस्क, डीडवाना कुचामन कलेक्टर पुखराज सैन दो दिवसीय कुचामन दौरे पर रहे। कलेक्टर बुधवार शाम पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पहुंचे। जहां एनसीसी कैडेट्स सहित विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद तत्पश्चात कलेक्टर ने स्कूल परिसर का भ्रमण कर यहां की समस्त व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।
उन्होंने विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनसे व्यवस्थाओं सहित अन्य कई जानकारियां भी हासिल की। वहीं कलेक्टर ने रात्रि विश्राम भी नवोदय स्कूल परिसर में ही किया। गुरुवार सुबह कलेक्टर राजकीय स्टेडियम के पास स्थित कच्ची बस्ती में पहुंचे जहां उन्होंने बस्ती के छोटे बच्चों को स्कूल जाने को लेकर प्रेरित किया एवं संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात ग्राम उगरपुरा और रसाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का निरीक्षण किया एवं जल ग्रहण कार्यों का निरीक्षण किया।