Jaipur शहर के सब्जी विक्रेता दे रहे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को टक्कर
सुबह ही शुरू हो जाती पैकिंग
विक्रेताओं की मानें तो सुबह-सुबह मुख्य मंडी से सब्जियां आती हैं और इसी दौरान वाट्सऐप पर ग्राहकों की लिस्ट भी आ जाती है। एक तरफ ग्राहकों का ऑर्डर पैक किया जाता है और दूसरी तरफ सामान्य ग्राहक भी खरीदारी करते रहते हैं। पैकिंग होते ही ऑर्डर डिलीवरी के लिए भेज दिया जाता है।
किराने का सामान भी
सब्जी विक्रेताओं ने सब्जियों के साथ-साथ मसाले, रिफाइंड ऑयल, आटा सहित रसोई के अन्य आवश्यक सामान भी रखना शुरू कर किए हैं। ये विक्रेता 2-3 किलोमीटर के दायरे में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री डिलीवरी की सुविधा दे रहे हैं।
ग्राहकों को लुभाने के लिए
फ्रेश प्रोडक्ट फ्री डिलीवरी
ईजी रिफंड बल्क ऑर्डर की सुविधा
सुबह सब्जी आने के साथ ही ऑर्डर पैक करना शुरू कर देते हैं। जैसे-जैसे पैकिंग होती है, वैसे ही उन्हें डिलीवरी के लिए भेज दिया जाता है। रोज 40 से 50 ग्राहकों के ऑर्डर मिलते हैं।
ग्राहकों की मांग के अनुसार अब हमने सब्जी के साथ रसोई का सामान भी रखना शुरू कर दिया है। इससे ग्राहक को भी सुविधा होती है और हमारी बिक्री भी बढ़ती है।