Jaipur ज्योति नगर में चालक ने चार दोस्तों को कार से कुचलने का किया प्रयास, FIR दर्ज

Jaipur ज्योति नगर में चालक ने चार दोस्तों को कार से कुचलने का किया प्रयास, FIR दर्ज
 
Jaipur ज्योति नगर में चालक ने चार दोस्तों को कार से कुचलने का किया प्रयास, FIR दर्ज

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर ज्योतिनगर थाना इलाके में शनिवार देर रात सिनेमा हॉल से फिल्म देखकर लौट रहे चार दोस्तों पर एक चालक ने कार से टक्कर मारकर कर रौंदने का प्रयास किया। विरोध करने पर चालक ने कार की टक्कर मार कर एक दोस्त को घायल कर दिया। इस संबंध में ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पीड़ित मुकुल यादव का कहना है कि वे अपने साथी आकाश अग्रवाल, रोहित शर्मा, हिमांशु व हर्ष अदमने के साथ राज मंदिर सिनेमा जयपुर से फिल्म देखकर घर लौट रहे थे। वे अपने घर इनकम टैक्स कॉलोनी में जाने के लिए कॉलोनी के गेट पर रूके हुए थे। तभी एक तेज रफ्तार कार उनकी तरफ तेजी से आई। उनको देखकर भी कार चालक ने कार की स्पीड को धीरे नहीं किया। कार उन पर चढ़ने ही वाली थी कि चारों ने भागकर जान बचाई। इसके बाद कार चालक से पूछा कि इतनी तेजी से कार उनको रौंद सकती थी। तब कार चालक ने जवाब दिया कि लो अभी चढ़ा कर दिखाता हूं। यह कहते ही चालक ने कार को पीछे लिया और हत्या के इरादे से हमारे ऊपर साइड से टक्कर मारने की कोशिश की। वे भागकर बचने लगे, लेकिन कार उनके पांव पर चढ़ गई।

इसके बाद उन्होंने मोबाइल फोन से विडियो रिकॉर्डिंग शुरू की। मुकुल यादव का कहना है कि कार चालक ने तीसरी बार कार चढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होेंने भागकर जान बचाई है। इसके बाद कार चालक जान से मारने की धमकी देकर कॉलोनी में चला गया। घटना क्रम कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड राजवीर सिंह व गोपाल सिंह ने भी देखा था।