Jaipur सरकार ने बजट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी का किया एलान

Jaipur सरकार ने बजट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी का किया एलान
 
Jaipur सरकार ने बजट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी का किया एलान

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर प्रदेश की 230 से ज्यादा नगरीय निकायों के सदस्यों (पार्षदों) के पार्षदों को मिलने वाले भत्तों में सरकार ने 10 फीसदी बढ़ोतरी करने का एलान किया है। साल 2022 के बाद अब पार्षदों के भत्तों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले गहलोत सरकार ने साल 2023 में निकाय प्रमुखों के वेतन-भत्तों में इजाफा किया था। विधानसभा में लेखानुदान बजट पेश करते हुए दिया कुमारी ने बताया कि प्रदेश में सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने में नगरीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान होता है। इनकी इसी महत्ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए सरकार आगामी साल में सभी नगरीय निकायों के पार्षदों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे मील के कुक और सहयोगी के साथ पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को मिलने वाले भत्तों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।

आपको बता दें कि वर्तमान में नगर निगम में पार्षदों को 4500 रुपए प्रतिमाह और 720 रुपए प्रति बैठक (साधारण सभा में शामिल होने पर) के हिसाब से भत्ते दिए जाते है। जबकि नगर परिषद में 3120 और 600 रुपए जबकि नगर पालिकाओं में 2220 और 480 रुपए भुगतान दिया जाता है।