Jaipur लाइव स्टेटस सही नहीं, प्राइवेट एप्स के जरिए भ्रम की 'पटरी' पर दौड़ रही ट्रेन

Jaipur लाइव स्टेटस सही नहीं, प्राइवेट एप्स के जरिए भ्रम की 'पटरी' पर दौड़ रही ट्रेन
 
Jaipur लाइव स्टेटस सही नहीं, प्राइवेट एप्स के जरिए भ्रम की 'पटरी' पर दौड़ रही ट्रेन
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर    यदि आप प्राइवेट मोबाइल ऐप्स में ट्रेन के लाइव स्टेटस देखकर स्टेशन के लिए घर से निकल रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। कई प्राइवेट ऐप्स में ट्रेनों के लाइव स्टेटस से जुड़ी जानकारी गलत मिल रही है। हालात ये हैं कि एक से दूसरे ऐप्स में ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के समय में भारी अंतर देखने को मिल रहा है, जिससे यात्री असमंजस में हैं। गलत जानकारी के चलते कई बार यात्री स्टेशन पर पहुंचकर परेशान हो जाते हैं।  इस मुद्दे पर गुरुवार को पड़ताल की, जिसमें चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। यह भी पाया गया कि गलत जानकारी के कारण रोजाना जयपुर जंक्शन से कई यात्रियों की ट्रेन छूट रही है। हालांकि, कई बार ऐप्स में जानकारी सही भी मिल जाती है, जिस कारण लोग इन पर भरोसा कर लेते हैं। इस मुद्दे पर ट्रेन एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेलवे जिन ऐप्स को ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआइ) प्रदान कर रहा है, उनकी छंटनी करनी चाहिए, क्योंकि प्राइवेट ऐप्स की वजह से यात्रियों का डेटा लीक होने का खतरा भी हो सकता है।

एक ही ट्रेन के जयपुर पहुंचने के चार अलग-अलग समय

गुरुवार को दोपहर जयपुर आने वाली जियारत एक्सप्रेस का लाइव स्टेटस चेक किया गया। रेलवे के ऐप में नेशनल इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) ने इस ट्रेन के जयपुर जंक्शन पर आने का समय दोपहर 1:16 बजे बताया, जबकि प्राइवेट ऐप्स जैसे रेलयात्री और कंफर्म टिकट ऐप्स में यह समय दोपहर 1:47 बजे, और ऑफलाइन रेलवे ऐप में 1:29 बजे बताया गया। स्टेशन की पूछताछ विंडो पर जानकारी मिली कि यह ट्रेन दरअसल 1:34 बजे जयपुर पहुंची थी। इसके बाद ऐप्स में समय अपडेट हुआ। ऐसी ही स्थिति कई अन्य ट्रेनों में भी पाई गई।वर्तमान में रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं। ऐसे में कई ट्रेनों में रद्द, आंशिक रूप से रद्द या रूट बदलने की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में ट्रेनों की गलत जानकारी मिलने से परेशानी हो रही है।यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से केवल रेलवे के अधिकृत ऐप्स ही डाउनलोड करें। प्राइवेट ऐप्स पर अधिक भरोसा न करें। इसके अलावा, यात्री रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।