Jaipur मॉकड्रिल में खुली पोल, राजधानी में अपराध बेलगाम

Jaipur मॉकड्रिल में खुली पोल, राजधानी में अपराध बेलगाम
 
Jaipur मॉकड्रिल में खुली पोल, राजधानी में अपराध बेलगाम

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  कई बार वारदात की समय पर सूचना मिलने के बाद भी राजधानी की पुलिस नाकाबंदी व गश्त के जरिये बदमाशों को पकड़ नहीं पाती है। कमिश्नरेट पुलिस ए श्रेणी (एसएचओ स्तर) की नाकाबंदी करे या फिर बी श्रेणी (पुलिसकर्मी) की  बदमाश पकड़े नहीं जाते। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने गुरुवार को मॉकड्रिल करवाई तो नाकाबंदी व्यवस्था की पोल खुल गई। पुलिसकर्मी ऐसी जगह नाकाबंदी करते मिले, जहां आवाजाही ही नहीं थी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास हथियार तक नहीं थे। इतनी खामियां मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को महज चेताया ही है कि भविष्य में खामियां मिलती हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

राजधानी में अपराध की स्थिति

प्रकरण वर्ष 2022 2023

हत्या 130 128

हत्या का प्रयास 173 172

बलात्कार ( बालिग) 505 507

बलात्कार (नाबालिग) 128 133

अपहरण 966 1120

बलवा 221 261

डकैती 21 13

लूट 258 269

नकबजनी 956 1013

चोरी 9190 9666

कुल सम्पत्ति संबंधित अपराध 10425 10961

अन्य 16343 17480

कुल 28891 30762