Jaipur मुनि महिमा सागर महाराज ससंघ का पदमपुरा में हुआ चातुर्मास मंगल प्रवेश

Jaipur मुनि महिमा सागर महाराज ससंघ का पदमपुरा में हुआ चातुर्मास मंगल प्रवेश
 
Jaipur मुनि महिमा सागर महाराज ससंघ का पदमपुरा में हुआ चातुर्मास मंगल प्रवेश

जयपुर न्यूज़ डेस्क, श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में चातुर्मास के निमित्त परम पूज्य मुनि महिमा सागर महाराज ससंघ (6 पिच्छीका ) का मंगलवार को भव्य मंगल प्रवेश हुआ ।इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए।अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन दौसा वाले एवं मानद् मंत्री एडवोकेट हेमंत सोगानी ने बताया कि पूज्य मुनि श्री ने बाड़े वाले बाबा श्री पद्मप्रभ भगवान सहित समस्त मंदिरों और वेदियों की वंदना की ।तत्पश्चात धर्मसभा का आयोजन किया गया मुनि श्री महिमा सागर जी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुनियों की चर्या में सभी श्रावकों को सहभागी बनना चाहिए। एवं आहार दान देकर के अपने मानव जन्म को सफल करना चाहिए क्षेत्र के मंत्री एडवोकेट हेमंत सोगानी ने संबोधित करते हुए आचार्य परंपरा पर विशेष प्रकाश डाला।

क्षेत्र प्रबंध समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा पूज्य मुनि श्री को क्षेत्र में चातुर्मास करने का विशेष निवेदन करते हुए श्रीफल भेंट किया गया। प्रचार प्रसार संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इससे पूर्व मुनि संघ बीलवा के नांगल्या स्थित विमल परिसर से मंगल विहार कर शिवदासपुरा दिगंबर जैन मंदिर के दर्शन करते हुए पदमपुरा रोड पर स्थित पदम ज्योति नैत्र चिकित्सालय पहुंचे जहा गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुख्य ट्रस्टी नरेश मेहता एवं क्षेत्र कमेटी ने भव्य अगवानी की। चिकित्सालय से बैड बाजों के साथ भव्य जुलूस रवाना होकर मुख्य मंदिर के द्वार पर पहुंचा जहां क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन एवं मानद् मंत्री एडवोकेट मंत सोगानी के नेतृत्व में मुनि संघ का पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती की गई। इस मौके पर क्षेत्र प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन, उपाध्यक्ष सुरेश काला, मंत्री एडवोकेट हेमंत सोगानी, कोषाध्यक्ष राजकुमार कोठयारी, नेमीचंद गंगवाल, जे एम जैन, राजकुमार सेठी, योगेश टोडरका, संतोष रावका, नरेंद्र पांड्या, सहित क्षेत्र प्रबंध समिति सदस्य गण एवं समस्त जैन समाज पदमपुरा सहित भारी संख्या में भक्त मौजूद थे ।