Jaipur महज दो साल में स्पीड ब्रेकर के पेंच निकले, हादसों का डर
Jaipur महज दो साल में स्पीड ब्रेकर के पेंच निकले, हादसों का डर
Nov 29, 2024, 15:45 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजधानी की मुय सड़कों पर लगे क्षतिग्रस्त स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इनकी गुणवत्ता भी खराब है, तभी तो दो वर्ष पहले लगाए स्पीड ब्रेकर टूट चुके हैं और लोहे के पेच वाहनों के टायरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जेडीए अधिकारियों ने अब तक इन पर ध्यान नहीं दिया है। कॉलोनियों की सड़कों से लेकर मुय सड़कों पर स्पीड ब्रेकर का एक जैसा हाल है। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि जो ब्रेकर जेडीए और नगर निगम लगा रहे हैं, वे इंडियन रोड कांग्रेस के मुताबिक भी नहीं हैं। जेडीए की अभियांत्रिकी शाखा ने मार्च में ब्रेकर लगाए जाने को लेकर एक गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन इसकी भी पालना नहीं की जा रही है।
यहां बुरा हाल
● सहकार मार्ग पर बने अंडरपास के एंट्री पर ही दो जगह ब्रेकर लगाए गए हैं। ब्रेकर में से प्लास्टिक का हिस्सा टूट चुका और सड़क पर कई जगह पेच निकल गए।
● भारत जोड़ो सेतु से जैसे ही आचार्य तुलसी सेतु पर जाते हैं, कॉर्नर पर जो ब्रेकर लगे थे, वे गायब हो चुके हैं। कई जगह पेच निकले हुए हैं।
● जेएलएन मार्ग से झालाना की ओर जाने वाले मोड़ पर भी ब्रेकर क्षतिग्रस्त हो चुका।
आदेश निकाले, पालना नहीं हो रही
मार्च में जेडीए ने एक आदेश निकाला, जिसमें लिखा कि शहर में ऐसी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए जाने चाहिए, जहां गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक हो। स्पीड ब्रेकर स्थापना की जांच की जानी चाहिए और नए ब्रेकर नियमों के अनुरूप लगाए जाने चाहिए। इस आदेश में लिखा कि प्लास्टिक और फाइबर स्पीड ब्रेकर पूरी तरह से प्रतिबंधित है।