Jaipur 16 को आठवें वेतन आयोग के गठन और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन

Jaipur 16 को आठवें वेतन आयोग के गठन और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन
 
Jaipur 16 को आठवें वेतन आयोग के गठन और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने, आठवां वेतन आयोग बनाने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर आज शाम हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। गेट मिटिंग करके सभी ने राज्यव्यापी हड़ताल में शामिल होने का निर्णय किया।राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ कुमार और कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद ने बताया कि राज्य कर्मचारियों ने 16 फरवरी को राष्ट्र व्यापी हड़ताल और प्रदर्शन का ऐलान किया है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान होने वाली इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी भी शामिल होंगे।

 

संघ के महामंत्री प्रदीप शर्मा और संयुक्त मंत्री रमेश शर्मा, गोविन्द नाटाणी ने कहा कि16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल आन्दोलन में ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी शामिल हो इसके लिए आज शाम को गेट मिटिंग की गई। उन्होंने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार पुरानी पेंशन योजना को बंद कर रही है। इससे कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद आर्थिक संकट आ सकता है। पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारियों को पेंशन मिलने से उनका आगे का जीवन यापन होता है।