Jaipur युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने आए तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

Jaipur युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने आए तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े
 
Jaipur युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने आए तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी ने एक युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने और दूसरे युवक का अपहरण कर शव ले जा रहे कार सवार तीन बदमाशों को गढ़तकनेत के पास से गिरफ्तार किया है। मृतक नेमीचंद महावर (22) पुत्र छुट्टन लाल कोली निवासी मांगरोल (करौली) है और घायल मनीष कुमार (18) बैरवा पुत्र सुरेश कुमार बैरवा (आडूडी, सवाईमाधोपुर) है। बदमाशों ने जयपुर के मुहाना इलाके से दो युवकों का अपहरण कर उनमें से एक की हत्या कर दी थी। शव को ठिकाने लगाने और दूसरे युवक की हत्या करने के इरादे से आरोपी उसे कार में डालकर दिल्ली रोड की तरफ ले गए थे। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि 9 जुलाई को सीएसटी पर तैनात एएसआई महिपाल सिंह और कांस्टेबल देवकरण को सूचना मिली थी कि बदमाशों ने मुहाना इलाके से दो युवकों का अपहरण कर लिया है, जिनमें से एक की हत्या कर दी गई है। बदमाश शव को ठिकाने लगाने व दूसरे युवक की हत्या करने की नीयत से दिल्ली रोड पर कार में सवार होकर निकले।

तकनीकी इनपुट के आधार पर बदमाशों की लोकेशन मिली। दिल्ली रोड पर टोल के पास नाकाबंदी की गई, लेकिन बदमाश टोल प्लाजा व नाकाबंदी को तोड़कर चंदवाजी, मनोहरपुर, शाहपुरा होते हुए अजीतगढ़ की तरफ निकल गए। जयपुर पुलिस ने 125 किमी पीछा कर पकड़ा : पुलिस टीम ने बदमाशों को अजीतगढ़ में घेर लिया। कांस्टेबल संजय कुमार ने नीमकाथाना स्पेशल टीम से संपर्क किया। जिसके बाद अजीतगढ़ पुलिस की मदद से नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी तोड़कर बदमाश तेज गति से कार को गढ़तकनेत की तरफ ले गए। वहां पुलिस टीम से घिरे तो कार से तीन बदमाश उतरकर खेतों में भागने लगे। उन्हें घेरकर दो-तीन किमी तक पीछा किया गया और पकड़ लिया गया। पुलिस ने तुषार उर्फ ​​लिटिल (22) पुत्र कमलेश मीना निवासी समरवता नैनावा (बूंदी) वर्तमान में मालवीय नगर, आशीष बैरवा (20) पुत्र जगदीश बैरवा निवासी मेहंदीपुर बालाजी (दौसा) वर्तमान में मुहाना, शंभूदयाल वर्मा (23) पुत्र कानाराम निवासी सांगवास मोहल्ला नीमकाथाना को गिरफ्तार किया है।