Jaipur वाहन रैली के साथ अग्रसेन जयंती के आयोजनों की शुरुआत
Jaipur वाहन रैली के साथ अग्रसेन जयंती के आयोजनों की शुरुआत
Sep 30, 2024, 17:30 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर हाथों में केसरिया ध्वज और जय अग्रसेन का उद्घोष करते समाजजन। अग्रवाल समाज समिति, जयपुर के तत्वावधान में रविवार कोभगवान अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष में विद्याधर नगर स्टेडियम से निकाली गई वाहन रैली (आमंत्रण यात्रा) के दौरान ऐसा ही माहौल देखने को मिला। साथ ही पांच दिवसीय आयोजनों की भी शुरुआत हुई।अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि 1100 दीपों से महा आरती के बाद विधायक बालमुकुंदाचार्य व हैरिटेज निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सुमित अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में शामिल भगवान अग्रसेन के रथ की जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती की व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया अग्रसेन सर्कल होते हुए वाहन रैली निर्माणाधीन अग्रसेन सामुदायिक केंद्र पहुंची। यह रोड शो करीब पांच किलोमीटर का रहा। समारोह के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन से समाज के प्रति लोगों में चेतना जागृत हुई।
उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक केंद्र में लगभग 100 कमरे व तीन बैंक्वट हॉल भी बनाए जाएंगे। सुभाष अग्रवाल, प्रहलाद दादिया, विनोद अग्रवाल, पवन गोयल, ओमप्रकाश व अशोक जिंदल ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
आमंत्रण यात्रा में प्रदेश अग्रवाल महासभा सहित समाज की विभिन् न समितियों के पदाधिकारी व समाजबंधु शामिल हुए।
समिति अध्यक्ष ने बताया कि तीन अक्टूबर की शाम 4 बजे चांदपोल बाजार स्थित अग्रवाल सेवा सदन से
शोभायात्रा रवाना होगी। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज प्रांगण पहुंचेगी।