Jaipur आज स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, जरूरतमंद के लिए रक्तदान करके देखिए, मिलेगा सुकून

Jaipur आज स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, जरूरतमंद के लिए रक्तदान करके देखिए, मिलेगा सुकून
 
Jaipur आज स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, जरूरतमंद के लिए रक्तदान करके देखिए, मिलेगा सुकून

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर आपका रक्त किसी की जिंदगी बचाता है। सबसे ज्यादा सुकून उस वक्त मिलता है जब हमारा रक्त किसी अनजान जरुरतमंद व्यक्ति के काम आता है। जैसे ही जरूरतमंद के लिए फोन आता है तो जरुरी काम छोड़कर ब्लड बैंक पहुंच जाते हैं। कोशिश रहती है कि रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जाए। यह कहना है कि शहर के रक्तवीरों का। रा डेढ़ दशक से रक्तदान कर रहे सूर्य नगर (टोंक रोड) निवासी अर्जुन बंसल अब तक 35 बार ब्लड और 80 एसडीपी डोनेट कर चुके हैं। पेशे से व्यवसायी अर्जुन ने बताया कि पहली बार ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान किया था। उसके बाद से अब तक अधिकांशत: अनजान लोगों के लिए ब्लड डोनेट किया है। उनकी मदद करके जो सुकून मिलता है, उसे बयां नहीं किया जा सकता। साथ ही कई लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया है। इन दिनों डेंगू के मरीजों के लिए एसडीपी डोनेट कर रहा हूं।

एसएमएस अस्पताल के सेंट्रल लैब में उपनिदेशक डॉ. धीरेन शुक्ला 25 साल में 40 बार रक्तदान व 81 एसडीपी डोनेट कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 1998 में मां एसएमएस अस्पताल में भर्ती थी। इलाज के दौरान उन्हें रक्त की आवश्यकता थी, लेकिन किसी रिश्तेदार या परिचित ने मदद नहीं की। इसके बाद उन्होंने रक्तदान करने की ठानी। एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान महाराष्ट्र में भी उन्होंने यह सिलसिला जारी रखा। सोमवार को भी उन्होंने ब्लड डोनेट किया है।