Jaipur मांगें पूरी न होने पर विधानसभा का घेराव करने को तैयार रहने की शपथ ली

Jaipur मांगें पूरी न होने पर विधानसभा का घेराव करने को तैयार रहने की शपथ ली
 
Jaipur मांगें पूरी न होने पर विधानसभा का घेराव करने को तैयार रहने की शपथ ली

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर क्षेत्र में राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर सरपंचों ने सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 2 घंटे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तालाबंदी कर संघ के नेतृत्व में प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान को अपना समर्थन दिया। सरपंचों ने राज्य सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर 18 जुलाई को विधानसभा घेराव के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया। तालाबंदी के दौरान पंचायत के कार्मिक ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक सहित अन्य स्टाफ बाहर बैठा रहा।

ग्राम पंचायत में विभिन्न कामकाज के लिए आए ग्रामीणों को भी बाहर बैठकर कामकाज के लिए इंतजार करना पड़ा। सरपंच अमरसर मंजू सैनी, नायन अन्नू सैनी, हनूतपुरा रेखा देवी खेदड़, करीरी आजाद आसीवाल, बिलांदरपुर अर्जुन लाल यादव, गोविंदपुरा बासड़ी नंछीदेवी पलसानिया, मुरलीपुरा शीशराम कलवानिया, धानोता कविता विनोद शर्मा, हनूतिया महावीर मीणा, राडावास अमरसिंह , जगतपुरा गुड्डी देवी भिंडा, शिवसिंहपुरा विनोद वर्मा, नयाबास सुमित्रा देवी जाट, म्हारखुर्द रामस्वरूप चौधरी, धवली भूरी देवी सैनी ने पंचायत मुख्यालय पर तालाबंदी कर आंदोलन को समर्थन दिया। सरपंचों ने बताया कि वह राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले अपने विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।