Jaisalmer 49 पुलिस टीमों ने आरोपियों के आवास पर की छापेमारी, दबोचा

Jaisalmer 49 पुलिस टीमों ने आरोपियों के आवास पर की छापेमारी, दबोचा
 
Jaisalmer 49 पुलिस टीमों ने आरोपियों के आवास पर की छापेमारी, दबोचा

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर सरहदी जिले में 6 व 7 फरवरी को अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 49 पुलिस टीमों के 175 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने 247 स्थानों पर अपराधियों के निवास स्थान पर अलग-अलग समय में पुलिस टीमों द्वारा अकस्मात दबिशें दी। ऑपरेशन के तहत 5 स्थायी वांरटी, 79 गिरफ्तारी वांरटी एवं प्रकरणों में वांछित 24 अपराधियों और 3 ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार उक्त विशेष अभियान एरिया डॉमिनेन्स के तहत कुल 111 अपराधियों को गिरफतार किया गया। इसके अतिरिक्त भी पुलिस टीमों की ओर से लगातार वांछित अपराधियों व स्थायी वारंटियों की मशकन पर दबिशे दी जाकर एवं सरगर्मी से तलाश जारी हैं।

Jaisalmer 49 पुलिस टीमों ने आरोपियों के आवास पर की छापेमारी, दबोचा

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजोरा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण गोपालसिंह भाटी के निर्देशन में समस्त वत्ताधिकारियों एवं समस्त थानाधिकारियों को विशेष अभियान एरिया डॉमिनेन्स की सफलता एवं सफलतम क्रियान्वति के लिए निर्देश दिए गए। ऑपरेशन की पूरी मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान खुद करते रहे, साथ ही लगातार जानकारी भी लेते रहे।