Jaisalmer भणियाणा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, पोकरण की भणियाणा में पुलिस ने रेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। भणियाणा थाना अधिकारी देवाराम ने बताया-पीड़िता द्वारा फलसुंड थाना में रिपोर्ट पेश की गई थी। इस मामले में भणियाणा थाना अधिकारी को जांच सौंपी गई। इस मामले में गठित टीम के द्वारा और तकनीकी सहयोग से आरोपी वीरमाराम को गिरफ्तार किया गया।आरोपी को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। इस मामले में गठित टीम में कॉन्स्टेबल पुखराज, बनवारी लाल, हेड कॉन्स्टेबल सुखराम, कॉन्स्टेबल सवाई सिंह, रामलाल, जोगाराम, खरताराम, पुखराज शामिल रहे।
अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
पोकरण में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। पोकरण पुलिस के उपनिरीक्षक बाबूराम ने बताया- पोकरण में अवैध शराब परिवहन करने के मामले में आरोपी बलवीर सिंह निवासी बीकानेर को केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।