Jaisalmer रात में गुलजार हुआ गड़ीसर, भ्रमण पर पहुंच रहे रोजाना सैलानी
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर स्वर्णनगरी के पर्यटन में कभी रात्रिकालीन भ्रमण स्थलों की भारी कमी चिंता का सबब हुआ करती थी लेकिन वर्तमान में कलात्मक और ऐतिहासिक गड़ीसर ने यह कमी पूरी कर दी है। यहां दिन ढलने से लेकर रात के समय तक रोजाना 500 से ज्यादा पर्यटक भ्रमण करने के लिए पहुंच रहे हैं और विभिन्न गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं। गड़ीसर सरोवर के बाएं भाग में रोजाना होने वाले लाइट एंड साउंड शो में भागीदारी करने के लिए देशी के साथ विदेशी पर्यटक भी देखे जा सकते हैं।तकनीकी गड़बड़ी के चलते हाल के अर्से में कई दिन तक यह शो बंद रहा था, जो अब पूर्व की भांति सुचारू हो गया है। इसके अलावा सैलानियों को रात के समय शांतचित्त होकर सरोवर में नौकायन करने का आनंद उठाते हुए भी देखा जा सकता है। सरोवर के मार्ग और प्रवेश द्वार व आसपास के क्षेत्र में की गई माकूल प्रकाश व्यवस्था से सैलानियों को भ्रमण के साथ मनचाही फोटोग्राफी करवाने की भी सुविधा मिल रही है। गौरतलब है कि विगत समय में टीलों की प्रोल्प्र से पहले हाइमास्ट लाइट लगाई गई है, उसके अलावा भी पूरे इलाके में रोशनियों की जगमगाहट से पर्यटन को अच्छा बढ़ावा मिल रहा है।
सबसे सुंदर स्थान
जैसलमेर में वैसे तो अनेक दर्शनीय स्थल है लेकिन शाम के समय गड़ीसर सरोवर सबसे सुंदर स्थान नजर आया। यहां परिवार के साथ समय गुजारने का अनुभव लम्बे समय तक याद रहेगा।
नाइट ट्यूरिज्म का विकास
मैं कई वर्षों से परिवार व दोस्तों के साथ जैसलमेर घूमने आता रहा हूं। यहां पर रात के समय भ्रमण करने के स्थानों की कमी महसूस होती थी लेकिन वर्तमान में गड़ीसर ने वह कमी दूर कर दी है।
शो की जानकारी अंकित की जाए
गड़ीसर में होने वाले लाइट एंड साउंड शो के प्रति पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों में भी अच्छा आकर्षण देखा जा रहा है। लेकिन इस शो की टाइमिंग और कभी जब किसी कारण से शो नहीं हो, इसकी जानकारी देने के लिए बोर्ड लगाया जाना चाहिए।
नजर आती है बाजारों सी रौनक
गड़ीसर सरोवर क्षेत्र में शाम से लेकर रात के समय में ऐसा लगता है मानो कोई बहुत व्यस्त बाजार हो। वहां खाने-पीने की सामग्रियों के विभिन्न ठेलों के अलावा आर्टिफिशियल ज्वैलरी, राजस्थानी परिधानों व अन्य सामान की अस्थायी दुकानें लगती हैं, जहां पर्यटक अपनी पसंद की वस्तुओं की खरीद करते हैं। इसके अलावा नगरपरिषद की तरफ से कई ऐसे आइटम रखवाए गए हैं, जिनके आगे खड़े होकर पर्यटक अवश्य फोटो खिंचवाते हैं। ऐतिहासिक टीलों की प्रोल के भीतर से नौकायन करना रात के समय सैलानियों को खूब रास आ रहा है। इसी दौरान लाइट एंड साउंड शो देखने के लिए भी देशी-विदेशी पर्यटक जुट रहे हैं।वैसे गड़ीसर में एक तरफ सैलानियों की रौनक और सीजन के दौरान अच्छी भीड़ नजर आती है, वहीं थोड़ी दूरी पर जाने से वहां शांति व सुकून भी बेहिसाब मिलता है। अनेक सैलानी वहां बंगलियों व बारादरियों में बैठ कर शांत जल को शाम के समय निहारना पसंद करते हैं। शाम के समय सरोवर के किनारे बने विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने भी अनेक लोग जुटते हैं। इससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता का भी रंग जमता है। सैलानियों को गड़ीसर के किनारे बने कई रेस्तराओं व चाय-कॉफी मिलने के ठिकानों पर समय व्यतीत करने का अच्छा साधन मिल रहा है।