Jaisalmer घर में अचानक आग लगने से दहेज का पूरा सामान जलकर हुआ खाक

Jaisalmer घर में अचानक आग लगने से दहेज का पूरा सामान जलकर हुआ खाक
 
Jaisalmer घर में अचानक आग लगने से दहेज का पूरा सामान जलकर हुआ खाक
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जिले में रहने वाले एक सफाईकर्मी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया। उससे इतनी भयंकर आग लगी कि पूरा सामान जलकर राख हो गया। तीन महीने के बाद बेटियों की शादी होनी है। गरीब पिता धीरे धीरे बेटियों का दहेज जमा कर रहा था, लेकिन आग से सब कुछ राख हो गया। घटना जैसलमेर जिले के गफूर भट्टा कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब दास के घर हुई है। जानकारी मिली कि गरीब दास कई सालों से नगर परिषद में कचरे उठाने की गाड़ी चलाता है। वह ट्रैक्टर चालक है। लंबे समय से वह ठेके पर ही लगा हुआ है। उसकी दो बेटियों हैं और दोनो की शादी एक साथ करीब तीन महीने के बाद होनी है। गरीब दास ने बताया कि पूरे जीवन की कमाई जमा कर बेटियों की शादी के लिए दहेज जमा कर रहा था।

कुछ महीनों में सोने चांदी के जेवर के अलावा टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, कूलर , पंखे , महंगे कपड़े, बिस्तर, बर्तन और भी काफी सारा सामान जमा किया था। लेकिन चाय बनाने के दौरान सलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई और पूरा सामान जल गया। अलमारी में रखे एक लाख पचास हजार रूपए तो कैश ही जल गए। स्थानीय लोगों ने पहले तो आग को काबू करने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी तो नगर परिषद की दकमल को बुलाया गया। एक दमकल ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। गरीब दास और उसकी बेटियों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग आर्थिक मदद करने की तैयारी में जुट गए हैं।