Jaisalmer वॉल्टेज समस्या को लेकर किसानों ने खुईयाला जीएसएस का किया घेरा

Jaisalmer वॉल्टेज समस्या को लेकर किसानों ने खुईयाला जीएसएस का किया घेरा
 
Jaisalmer वॉल्टेज समस्या को लेकर किसानों ने खुईयाला जीएसएस का किया घेरा

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले के रामगढ़ तहसील के खुईयाला से संचालित 11केवी जीएसएस पर करीब 15 दिन से बिजली सप्लाई में तकनीकी समस्या के चलते वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे आए दिन किसानों को लाखों का नुकसान हो रहा है। समस्या को लेकर किसान जीएसएस पहुंचे और जेईएन को ज्ञापन सौंपकर जीएसएस बंद करने की चेतावनी दी। इस दौरान किसानों ने जोधपुर डिस्कॉम के विरोध में नारेबाजी भी की।

जैसलमेर। वॉल्टेज की समस्या को लेकर जीएसएस के आगे प्रदर्शन करते किसान। - Dainik Bhaskar

किसानों ने बताया कि जिस भी अधिकारी को दूरभाष या अन्य माध्यम से सूचना देता है तो अधिकारी अपना पल्ला झाड़ देते हैं। कनिष्ठ अभियंता को बताते हैं तो वह सहायक अभियंता का नाम लेते सहायक अभियंता तक पहुंचते तो वह उच्चाधिकारी को अवगत कराने को कहते हैं। उच्च अधिकारी से बात होती तो वे सहायक अभियंता लेवल का काम बताकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं। इस तरह से हम काफी परेशान हैं।किसानों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से वोल्टेज की समस्या बनी हुई है मगर अधिकारी ध्यान ही नहीं दे रहे हैं, ऐसे में किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर बिजली कि वोल्टेज समस्या का समय रहते हल नहीं किया गया तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान क्षेत्र के खुईयाला, बांधा, कोहरियों का गांव, तिबनसर व कुछड़ी के किसान अलशेर खान, सोहराब खान, राणे खान, कलेंदर खान, बरकत कोहरी, मेहराब खान व भंवरूराम सहित कई किसान मौजूद रहे।