Jaisalmer युवक पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, 2 जेल में

Jaisalmer युवक पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, 2 जेल में
 
Jaisalmer युवक पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, 2 जेल में

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के भणियाणा क्षेत्र में एक व्यक्ति पर हमला करने के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हमलावर मूलसिंह जोधपुर में छिपा हुआ था। पुलिस ने तकनीकी मदद से घटना के करीब 1 माह बाद उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी मूलसिंह से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि भणियाणा क्षेत्र के स्थानीय पत्रकार हीराराम मेघवाल पर 12 मई की रात को कार में सवार होकर आए 4 युवकों ने हमला कर दिया था। हीराराम को गंभीर हालत में जोधपुर ले जाया गया, जहां हीराराम का अभी भी उपचार चल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जैसलमेर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले 2 हमलावरों को गिरफ्तार किया।

टीम गठित कर आरोपी को जोधपुर से किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए जैसलमेर पुलिस ने एक टीम गठित की। भणियाणा थाने के हैड कांस्टेबल सुखराम के नेतृत्व में टीम लगातार आरोपी का पीछा कर रही थी। पुलिस ने तकनीकी सहायता से मूलसिंह को खोजने में सफलता प्राप्त की। मूलसिंह जोधपुर में जगह बदल-बदल कर रह रहा था। भणियाणा थाना पुलिस ने पुलिस थाना खेड़ापा, जोधपुर की मदद से आरोपी मूलसिंह राजपूत (31) निवासी सिल्ली, पुलिस थाना खेड़ापा, जोधपुर को गिरफ्तार किया। इस मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। शेष आरोपियों के संबंध में मूलसिंह से पूछताछ जारी है।