Jaisalmer न्याय की मांग को लेकर पाक विस्थापितों का धरना जारी

Jaisalmer न्याय की मांग को लेकर पाक विस्थापितों का धरना जारी
 
Jaisalmer न्याय की मांग को लेकर पाक विस्थापितों का धरना जारी
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के ट्रांसपोर्ट नगर पर स्थित भील बस्ती में परिवारों के बीच हुए विवाद में पत्थर की चोट लगने से 21 वर्षीया युवती चांदन की मौत के मामले में आरोपियों को दंडित करने की मांग को लेकर पाक विस्थापित भील परिवारों के लोगों की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। उनकी तरफ से मामले के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने और शहर कोतवाल को लाइन हाजिर करने की मांग की जा रही है।धरने पर बैठे महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह मामले के नामजद आरोपियों को बचाते हुए एक प्रसूता महिला को इस मामले में फंसा रही है। उन्होंने कहा कि वे लोग पाकिस्तान के अत्याचारों से तंग आकर भारत आकर बसे लेकिन यहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतने दिनों से उनकी शासन-प्रशासन की तरफ से कोई सुध नहीं ली जा रही है। मृतका के परिवार की महिलाओं ने कहा कि न्याय नहीं मिलने पर वे भी जान दे देंगी।

मामूली विवाद में गई जान : गौरतलब है कि गत 22 जून को ट्रांसपोर्ट नगर पर स्थित भील बस्ती में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में पत्थर की चोट लगने से 21 वर्षीया युवती चांदनी की मौत हो गई। तब घटना से नाराज युवती के परिवारजनों ने शव उठाने से इनकार किया था और बाद में समझाइश किए जाने पर उन्होंने शव उठाया। इस संबंध में शहर कोतवाली में हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस संबंध में मृतका के भाई प्रेम कुमार ने बालाराम, जमनी, टोपनराम, मटली, भटिया, इजना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाने के लिए शिकायत पेश की थी।