Jalore निगम ने नई केबल बिछाकर ग्रामीणों की समस्या का किया समाधान

Jalore निगम ने नई केबल बिछाकर ग्रामीणों की समस्या का किया समाधान
 
Jalore निगम ने नई केबल बिछाकर ग्रामीणों की समस्या का किया समाधान

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर कस्बे के सांवलाजी मंदिर से शनिदेव मंदिर के बीच लगी केबल जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली गुल होने की समस्या से अवगत कराने पर निगम ने कुछ हिस्से में बदलकर नई केबल लगा दी है। शेष केबल भी शीघ्र बदलने का आश्वासन दिया है। इससे ग्रामीणों को समस्या से निजात मिलेगी। केबल क्षतिग्रस्त होने से आए दिन शॉर्ट सर्किट होने से बिजली गुल हो जाती थी। जिससे ग्रामीण परेशान थे। मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग को लिखित में सूचना दी व ऑनलाइन शिकायत की। साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच अलका रावल को बिजली विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस पर सरपंच रावल व ग्राम विकास अधिकारी नैनाराम लौहार ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग से संपर्क कर केबल बदलकर समस्या के समाधान के लिए कहा। इस पर पिण्डवाडा बिजली विभाग ने समस्या को देखते हुए सांवलाजी मंदिर से छगनलाल कुहार के घर के आगे लगे पोल तक नई केबल डाल दी। लाइनमैन दिनेश मेघवाल ने कहा कि छगनलाल कुहार के घर से शनिदेव मंदिर तक शेष रही केबल भी शीघ्र बदलकर समस्या का समाधान किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को राहत मिली है।