Jhalawar कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के छात्रों ने पूर्व छात्रों से सीखे नौकरी पाने के गुर
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज झालावाड़ में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में अध्ययन करने वाले द्वितीय और तृतीय वर्ष के स्टूडेंट को किस प्रकार से अपनी जॉब को लेकर अभी से ही तैयारी करनी चाहिए ताकि पास आउट होने के दौरान ही समय पर जॉब मिल सके। इसके लिए कॉलेज से पास आउट करके अच्छे पैकेज पर जॉब करने वाले झालावाड़ जिले के ही रहने वाले पूर्व स्टूडेंट्स शादाब खान ने कॉलेज में आकर अपने अनुभव शेयर किए।झालावाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2019 में पास आउट हो चुके पूर्व स्टूडेंट शादाब खान वर्तमान में बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर लाखों के पैकेज पर कार्यरत हैं। कॉलेज की ओर से बुलाने पर झालावाड़ आए खान ने बताया कि किस प्रकार रिज्यूम बनाए, जॉब मिलने तक क्या-क्या प्रयास करने है, इसके तरीके बताते हुए अपने स्वयं के अनुभव शेयर किए। उन्होंने करीब 35 स्टूडेंट्स को करियर गाइडेंस दिया। प्रभारी अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक्स लेक्चर सौरभ कुमार गौतम ने बताया कि शादाब खान छुट्टियों में अपने घर आए हैं। उनसे जैसे ही स्टूडेंट्स को अपने अनुभव शेयर के लिए कहा तो वह सहज ही तैयार हो गए। उन्हें स्टॉफ ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, प्रिंसिपल डॉ. राजुल गोयल एवं अन्य प्रवक्ता भी उपस्थित रहे।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में दक्षता हासिल करें
शादाब खान ने स्टूडेंट्स से कहा कि वह वर्तमान में बेंगलुरु की मल्टीनेशनल कंपनी में काम रहे हैं। शादाब के अनुसार कंप्यूटर लैंग्वेजेस जावा, एसक्यूएल, पीएचपी में दक्षता प्राप्त करने के बाद रोजगार की असीम संभावनाएं है। साथ ही स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल वेबसाइट पर भी अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए, इससे स्किल के अनुसार उनकी जॉब अलर्ट ईमेल पर प्राप्त होते रहते हैं।
पिता करते है टेलर का कार्य
3 साल पहले महज एम्पलाई के रूप में काम करने वाले शादाब खान ने जॉब मिलने के बाद उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए कंपनी की ओर से कोविड के बाद सीनियर्स का प्रमोशन दिया, इसके बाद 2003 से मार्केटिंग मैनेजर के पद पर प्रमोशन मिलने पर आज वह अपनी सेवाएं दे रहे है। खान ने बताया कि उन्होंने इस जॉब को हासिल करने के लिए लगातार मेहनत की। उनके पिता टेलर का कार्य करते हैं।