Jhalawar सरकारी भूमि पर अवैध खनन बंद कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Jhalawar सरकारी भूमि पर अवैध खनन बंद कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन
 
Jhalawar सरकारी भूमि पर अवैध खनन बंद कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ के बकानी क्षेत्र में सरकारी भूमि पर खनन कार्य बंद करवाने को लेकर ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए खनन कार्य बंद कराने की मांग की।बकानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरखेड़ाकला के भवन के नजदीक 2007 में सरकारी भूमि के खाता सं 1 खसरा न 1147/95 रकबा 21 हैक्टेयर पर स्थित है। जिस पर बकानी निवासी एक व्यक्ति की ओर से खनन पट्टा चोरी छिपे जारी करवाया गया था। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस पर तत्कालीन सरकार की ओर से 2007 से आज दिनांक तक खनन नहीं होने दिया, लेकिन अभी दो दिन से खनन कार्य चालू कर दिया। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, क्योंकि उसके नजदीक ही आबादी भूमि, पंचायत भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, पटवार भवन, आंगनबाड़ी भवन स्थित है, इससे भारी नुकसान की आशंका है।

सरकारी भूमि पर अवैध खनन बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। - Dainik Bhaskar

ग्रामीणों की नाराजगी की देखते हुए कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मिलने के बाद एसडीएम को भी अपनी समस्या बताई। इस दौरान पूरीलाल, देवलाल, फूलचंद, देवकरण, कंहीराम, रामलाल, सालिगराम, गिर्राज, गोपाल समेत ग्रामीण मौजूद रहे।