Jhalawar अवाप्त भूमि के नामांतरण संबंधी प्रकरणों के शीघ्रता से निस्तारण के निर्देश
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में जल संसाधन विभाग के तहत चल रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के तहत अवाप्त की गई भूमि के नामान्तरण जल संसाधन विभाग के नाम करवाने संबंधी प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करवाएं।
कलेक्टर ने न्यायालयों में ज्यादा समय से लंबित चल रहे राजस्व अभियोगों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश सभी उपखंड अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण 30 दिन से पूर्व किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही वसूली के प्रकरणों के निस्तारण में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। 3 साल से पुराने कुर्की के लंबित प्रकरणों के कारणों की जांच करते हुए संबंधित राजस्व अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए।