Jhalawar हत्याकांड में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Jhalawar हत्याकांड में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
 
Jhalawar हत्याकांड में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ की असनावर पुलिस ने डूंगरगांव घाटी में 31 मार्च की रात हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को पुराना अकलेरा रोड से गिरफ्तार किया है. उधार के पैसे मांगने पर आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी.  फरियादी हेमन्त कुमार गुर्जर निवासी भानपुरा मप्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 मार्च 2024 को कटना गांव का पवन चारण मेरे भाई ललित को अपने साथ राजस्थान ले जाने की बात कहकर बाइक पर बैठाकर ले गया। ललित की गर्दन, पेट और सीने पर धारदार हथियार के गहरे घाव पाए गए। पेट की आंतें बाहर निकली हुई थीं। इस मामले में पवन कुमार चारण (22) पुत्र कन्हैयालाल निवासी कंताना थाना भानपुरा जिला मंदसौर मप्र, विशाल चारण (19) पुत्र मोहनलाल चारण निवासी आनंदा थाना असनावर जिला झालवाड़ शामिल हैं। गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी मामा-भांजे हैं।

थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मृतक ललित गुर्जर आरोपी पवन कुमार के भाई बलराम से 20 हजार रुपये उधार मांगता था. बलराम नौकरी करने के लिए गांव से जैसलमेर गया और जब ललित गुर्जर पैसे देने से इंकार करने लगा तो ललित गुर्जर पवन से पैसे देने की मांग करने लगा। इसी बात को लेकर मृतक और आरोपियों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई. इसके बाद पवन ने ललित गुर्जर को झालरापाटन से पैसे लाने को कहा और ललित गुर्जर को अपने साथ ले आया. इससे पहले आरोपी ने विशाल को फोन कर बताया कि ललित ने तुम्हारी चाची और मेरे साथ गाली-गलौज की है। मैं इसे लेकर वहां आ रहा हूं.' झालरापाटन पहुंचने के बाद पवन ने खंजर निकाला और ललित गुर्जर का गला काट दिया. इससे बाइक समेत तीनों गिर पड़े। इसके बाद पवन और विशाल ने ललित के शरीर पर कई जगह वार किए।