Jhunjhunu मंडावा व बिसाऊ तरसे, गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी व खेतड़ी में झमाझम

Jhunjhunu मंडावा व बिसाऊ तरसे, गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी व खेतड़ी में झमाझम
 
Jhunjhunu मंडावा व बिसाऊ तरसे, गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी व खेतड़ी में झमाझम

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू जुलाई के पहले आठ दिन मेघ कहीं कम तो कहीं जमकर मेहरबान रहे। आठ दिन के दौरान सबसे ज्यादा बरसात गुढ़ागौड़जी, खेतड़ी व उदयपुरवाटी में हुई, जबकि बिसाऊ व मंडावा में इंद्रदेव नाराज रहे। यहां पूरे जिले में सबसे कम बरसात हुई। वहीं सोमवार को जिले में अनेक जगह कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात दर्ज की गई। जिला मुख्यालय पर सुबह छह से साढ़े सात बजे तक बूंदाबांदी हुई। इसके बाद मौसम साफ रहा। पिलानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.7 व न्यूनतम 23.5 डिग्री दर्ज किया गया।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन जयपुर, जोधपुर उदयपुर, कोटा, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।11 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश के आसार है।

गुढ़ागौड़जी 154

खेतड़ी 130

उदयपुरवाटी 103

बुहाना 81

नवलगढ़ 77

चिड़ावा 72

मलसीसर 70

पिलानी 68

सूरजगढ़ 68

झुंझुनूं 39

बिसाऊ 28

मंडावा 28