Jhunjhunu यमुना नहर समझौते को लेकर विधायक से की मुलाकात, मांगा समर्थन

Jhunjhunu यमुना नहर समझौते को लेकर विधायक से की मुलाकात, मांगा समर्थन
 
Jhunjhunu यमुना नहर समझौते को लेकर विधायक से की मुलाकात, मांगा समर्थन

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू यमुना नहर को लेकर 12 फरवरी को झुंझुनूं में होने वाली विशाल रैली को लेकर समिति की ओर से जनसंपर्क जारी है। समझौता लागू करने की मांग को लेकर यमुना जल महासंघर्ष समिति के सदस्य सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार मिले। इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग की। साथ ही झुंझुनूं में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का न्योता दिया। डीवाईएफआई के महिपाल पूनिया ने बताया कि शेखावाटी अंचल के लिए बनी 31000 करोड़ रुपए की डी पी आर तैयार की गई थी, जो अब तक लागू नहीं किया जा सका है।

आज तीस साल बीत जाने के बाद भी यमुना नहर का पानी झुंझुनूं जिले को मिल नहीं पाया है। एसएफआई के राज्य उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि 1994 के समझौते के अनुसार शेखावाटी को 1917 क्यूसिक पानी मिलना तय हुआ था परन्तु हरियाणा और राजस्थान में अलग अलग राजनीतिक दलों की सरकार होने का हवाला देकर कांग्रेस बीजेपी आज तक अपना पल्ला झाड़ते आए हैं। इस मुद्दे को लेकर 12 फरवरी को झुंझुनूं विशाल रैली व आमसभा का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद भी अगर मांगे नहीं मानी जाएगी तो जिलेभर का किसान,मजदूर, नौजवान विद्यार्थी लामबद्ध होकर उग्र आंदोलन करेगा इस दौरान एसएफआई के जिलाध्यक्ष, राज्य संयुक्त सचिव सचिन चोपड़ा, डीवाईएफआई के तहसील अध्यक्ष योगेश कटारिया, छात्रसंघ महासचिव साहिल कुरेशी, आशीष पचार, शाबीर भाटी, तालिब कुरैशी, शाहिद कुरेशी, समीर कुरैशी, कृष्ण सैनी, अंकित नायक, आदित्य आदि मौजूद रहे।