Jhunjhunu राज्य का बजट आज, बायपास कॉलेज भवन को मिल सकता है बजट

Jhunjhunu राज्य का बजट आज, बायपास कॉलेज भवन को मिल सकता है बजट
 
Jhunjhunu राज्य का बजट आज, बायपास कॉलेज भवन को मिल सकता है बजट

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार बुधवार को अपना बजट पेश करने वाली है। इस बजट से झुंझुनूं जिले के लोगों को काफी उम्मीद है। इसकी वजह झुंझुनूं में दो महीने बाद उपचुनाव होने हैं। विधायकों व जनप्रतिनिधियों से मांगें गए कुछ प्रमुख सुझावों पर सरकार अमल करती है तो इस बजट में कुछ पुरानी मांगें पूरी हो सकती हैं। वसुंधरा सरकार में शहीदों की याद में दोरासर में बनाया गया शौर्य उद्यान करीब साढ़े पांच साल से बंद है। वर्चुअल उद्घाटन किया जा चुका है, लेकिन पूरा काम नहीं होने से अभी यह शुरू नहीं हो पाया है। इसके बजट की मांग चल रही है। शौर्य उद्यान के लिए 40 लाख रुपए का बजट मिल सकता है।

बाइपास व सड़कों की सौगात : झुंझुनूं में खेमी शक्ति मंदिर से मेडिकल कॉलेज तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व समसपुर में बाइपास, झुंझुनूं में मंडावा रोड से ढिगाल के नजदीक तक बाइपास की मांग चल रही है। सिंघाना से तातीजा तक साढ़े छह किमी लंबी सड़क व सूरजगढ़-महपलवास बलौदा बुहाना तक एमडी आर सड़क के लिए बजट मिलने की संभावना है। बजट के अभाव में सूरजगढ़ कॉलेज का भवन नहीं बन पाया है। इस बजट में कॉलेज के लिए बजट मिलने की संभावना।ये भी मिलने की संभावना : सुलताना को तहसील व चनाना में उपतहसील की सौगात मिलने की संभावना है। आरओबी का बजट मिलने की भी उम्मीद है।